आइये आज के दिन हम ये 22 संकल्प लेते हैं :-
1. संकल्प 'कटासराज' में गंगाजल से 'भगवान भोलेनाथ' के 'अभिषेक' का
2. संकल्प 'सिंधु नदी' के भारत के अंदर पूर्ण रूप से प्रवाहमान होने तक जीने का
3. संकल्प बिना पासर्पोर्ट और वीजा के 'कैलाश मानसरोवर' दर्शन करने का
4. संकल्प 'ननकाना साहिब' में 'प्रकाश पर्व' मनाने का
5. संकल्प 'शारदापीठ' में 'सरस्वती पूजा' मनाने का
6. संकल्प 'करांची' मनोरा द्वीप स्थित 'वरुण देव जी' मंदिर के जीर्णोधार का
7. संकल्प 'हिंगलाज भवानी मंदिर' में 'जगराता' करने का
8. संकल्प 'ढाकेश्वरी देवी मंदिर' में 'दुर्गापूजा' मनाने का
9. संकल्प 'कराची' स्थित 'श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर' में पूजन का
10. संकल्प 'मुल्तान' के 'आदित्य सूर्य मंदिर' के जीर्णोधार का
11. संकल्प 'सियालकोट' के 'जगन्नाथ मंदिर' में रथयात्रा उत्सव का
12. संकल्प 'कुभा' (काबुल) नदी के जल में स्नान का
13. संकल्प 'गजनी' के एकलौते मंदिर में 'भगवा ध्वज' लहराने का
14. संकल्प बांग्लादेश के पांच शक्तिपीठ श्रीशैल (महालक्ष्मी), करतोयातट (अपर्णा), यशोर (यशोरेश्वरी) (चट्टल- भवानी) और जयंती में 'नवरात्रि उत्सव' मनाने का
15. संकल्प 'भगवान राम' के पुत्र 'लव' और 'कुश' के बसाये शहर 'लाहौर' और 'कसूर' की मिट्टी छूने का
16. संकल्प 'मुल्तान' स्थित 'भक्त प्रह्लाद मंदिर' में 'श्री नरसिंह भगवान' के पूजन और फिर वहां 'होली' खेलने का
17. संकल्प पुरुषपुर ('पेशावर') के 'गोरखनाथ मंदिर' में माथा टेकने का
18. संकल्प 'पाकिस्तान' के 'नासूरपुर' में 'भगवान झूलेलाल जी' उत्सव 'चेटीचंड' मनाने का
19. संकल्प 'इरावदी' नदी में स्नान करने का
20. संकल्प 'महाराजा रणजीत सिंह जी' के समाधि स्थल को नमन करने का
21. संकल्प 'हरिसिंह नलवा' के समाधि स्थल को नमन करने का
22. संकल्प 'सिंधु नदी' और 'सिंधु सागर' के मिलन स्थल पर मेला लगाने का
और ये सारे संकल्प तब पूर्ण होंगे जब हम एक 'संकल्प' आज से बल्कि अभी से ही हर दिन दुहराएंगे और इस संकल्प को अपना अभिवादन बना लेंगे।
ये संकल्प है :-
#मरेंगे_अखंड_भारत_में
क्या हम सभी ये संकल्प दुहरा सकते हैं?
Request to share it maximum pls
تعليقات
إرسال تعليق
Thanks for your feedback.