المشاركات

عرض الرسائل ذات التصنيف Ram mandir

Ram Temple: विश्व का सबसे बड़ा ताला राम मंदिर को होगा भेंट, 30 किलो की चाभी से खुलेगा।

صورة
बुजुर्ग कपल ने राम मंदिर के लिए बनाया 10 फुट लंबा ताला, वजन है 400 Kg Ram Temple: विश्व का सबसे बड़ा ताला राम मंदिर को होगा भेंट, 30 किलो की चाभी से खुलेगा। 'आईएएनएस' की रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने यह विशाल ताला आयोध्या में बन रहे राम मंदिर को समर्पित करने के लिए बनाया है। लगभग 2 लाख रुपये की लागत से बने इस ताले को बनाने में 6 महीने का वक्त लगा, जिसपर रामदरबार की आकृति भी उकेरी गई हैं।   हाइलाइट्स • इसे बनाने में 6 महीने का समय लगा • इस ताले का वजन है 400 किलोग्राम • ताले की चाबी का वजन है 30 किलो उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ तालों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां रहने वाले एक बुजुर्ग कपल ने ऐसा ताला बनाया है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। कथित तौर पर अलीगढ़ ज्वालापुरी के रहने वाले सत्यप्रकाश ने अपनी पत्नी रूक्मणी के साथ मिलकर विश्व का सबसे बड़ा ताला बनाया है, जिसकी लंबाई 10 फुट बताई जा रही है। और हां, दावा किया जा रहा है कि यह ताला 400 किलोग्राम का है जिसे 30 किलो की चाबी से खोला जाता है। 65 वर्षीय सत्यप्रकाश मजदूरी पर ताला तैयार करते हैं। उनका कहना है कि कारोबार क्ष...