द्वितीय विश्वयुद्ध

 


द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान - जापान का एक लड़का अपने छोटे भाई के अंतिम संस्कार के लिए लाइन में खड़ा है। एक इंटरव्यू में फोटोग्राफर बता रहा है कि बच्चा स्वयं को रोने से रोकने के लिए अपने होठों को इतनी जोर से दबाये हुए है कि उसके होठो से खून निकलकर नीचे गिरने लगता हैं। जब शमशान का रखवाला उसका नंबर आने पर कहता है कि "जो बोझा तुमने अपनी पीठ पर ढों रखा है वह मुझे दे दो" तो बच्चा कहता है "यह बोझा नही मेरा भाई है" ओर कहते हुए वहां से निकल जाता है।


जापान में आज भी यह तस्वीर शक्ति का प्रतीक मानी जाती है।


#साभार

تعليقات

المشاركات الشائعة من هذه المدونة

Astonishing and unimaginable facts about Sanatana Dharma (Hinduism)

PM Awaas yojna registration: यहाँ से करें शीघ्र आवेदन

How Much Sleep Do You Really Need उम्र के अनुसार सोने की आवश्यकता