संजीवनी बूटी है यहl
#संजीवनी बूटी है यह,,,
हाँ सही समझे,, लेकिन सबके लिए नहीं सिर्फ ब्लड कैंसर वालों के लिए,,,
#चकोतरा नाम है इसका,,हरिद्वार, #रुड़की में बहुत होता है,, रोड़ पर खूब बिकता मिलेगा कई किलोमीटर तक,,आप इसे एक बड़ा संतरा मान सकते हैं,,,
एक बार हमारे गुरुकुल के कुछ ब्रह्मचारी भाइयों का ग्रुप #कर्नाटक घूमने गया था,,जिसमें मैं भी शामिल था,,वहाँ घने जंगल हैं जिन्हें BR Hills कहते हैं,,, उन्हीं जंगलों में घूमते घूमते एक साधु मिले थे,,
तब बातचीत के दौरान उन्होंने सामने पेड़ की तरफ हाथ करके कहा था--देख रहे हो ब्रह्मचारी यह पेड़ और फल,,,#ब्लड कैंसर का यही एकमात्र उपचार है,,मैंने पूछा कैसे??
तब उसने कहा कि #एक महीने तक रोगी को और कुछ नहीं खाना है,, भूख लगे तो इसी फल को खाओ,, प्यास लगे तो इसी का जूस पीओ,, इसी का सलाद खाओ,, मतलब यह है कि जो कुछ भी करना है इसी से करो,, पूरे एक महीने तक,,,ब्लड कैंसर ठीक हो जाएगा,,,
उसने यह बात इतने आत्मविश्वास से बताई थी कि ना करने का सवाल ही नहीं था,,, आज एक बहन Rakhi Mishra ने अपने पति की नाज़ुक हालत के बारे में लिखा तो मुझे यह बात सबको बताने की आवश्यकता हुई,,,,,
इस पोस्ट पर तर्क वितर्क के लिए जगह नहीं है,,, मुझे कैंसर है नहीं वरना मैं टेस्ट करके देखता,,, जीवन कीमती है,, ईलाज कराते कराते पहले वह सबकुछ लूट जाएगा जो आपने खून पसीने से कमाया है,, और फिर जिंदगी भी हाथ से जाएगी जोकि आज नहीं कल जानी ही है,,,
विश्वास कीजिए,,, ब्लड कैंसर वाले के लिए वैसे भी खोने को कुछ नहीं है लेकिन पाने को बहुत कुछ है,,, एक लंबा रोग रहित पवित्र जीवन,,, अपने परिवार के साथ,,
ॐ श्री परमात्मने नमः,,,
تعليقات
إرسال تعليق
Thanks for your feedback.