Posts

Showing posts with the label Deshbhakti

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।।

Image
सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा मेरी धरती मुझ से पूछ रही कब मेरा क़र्ज़ चुकाओगे मेरा अम्बर मुझ से पूछ रहा कब अपना धर्म निभाओगे मैंने वचन दिया भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा वो लूट रहे हैं सपनो को मैं चैन से कैसे सो जाऊं वो बेच रहे हैं भारत को खामोश मैं कैसे हो जाऊं हाँ मैंने कसम उठाई है हाँ मैंने कसम उठाई है मैं देश नहीं बिकने दूंगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा वो जितने अँधेरे लायेंगे मैं उतने उजाले लाऊँगा वो जितनी रात बढाएंगे मैं उतने सूरज उगाऊँगा इस छल फरेब की आंधी में मैं दीप नहीं बुझने दूंगा सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा वो चाहते हैं जागे न कोई बस रात का कारोबार चले वो नशा बांटते जायें और देश यूँही बीमार चले पर ज...