Posts

Showing posts with the label Ravana

क्या था रावण की नाभि में अमृत का रहस्य? तंत्र- एक विज्ञान।तंत्रिका कोशिका।

Image
तंत्र--रावण की नाभि में अमृत।। To read in English click here....𑀕𑀕𑀕𑀕 What was the secret of nectar in Ravana's navel?  Tantra - a science. शरीर की दो अवस्थाएं होती हैं।  शरीर की जब शरीर को जल अपने अंदर नहीं डुबोता, एक होती है निष्प्राण-- मृत शरीर तैरते रहते हैं।  दूसरी होती है निश्चेष्ट, यानी चेष्टा रहित शरीर भी जल में तैरते रहते हैं, जिसे आप तैरना मानते हैं वह क्रिया है, एक क्रिया मात्र जो तैरना नहीं है, अपितु डूबने से बचने की एक चेष्टा मात्र है। योग में कुछ क्रियाएं हैं।   उस दिन मैंने कहा कि एक योगी ही सही तांत्रिक हो सकता है या एक तांत्रिक क्रिया योग का जाननहारा, वे क्रियाएं ऐसी हैं जहां प्राण को यत्नपूर्वक नाभि में रोका जा सके, रावण यह विद्या भली प्रकार जानता था, इसीलिए उसके नाभि में अमृत होने की बात फैलाई गई। इस कला के चलते, ऐसा नहीं है कि वह अजय था। यह कालांतर में प्रसिद्ध किया गया, जबकि सत्य यह है कि उस समय भी अनेकों थे जो यदा कदा मौका मिलते ही रावण को कूटते पीटते रहते थे, इसपर चर्चा फिर कभी। उस समय एक ही चारा था कि वह अपने प्र...