Posts

Showing posts with the label love jihad

लव जिहाद का एक और सच

पिछले 3 दिनों से गुजरात के अखबारों में लव जिहाद का एक ऐसा क्रूर और खतरनाक घटना के बारे में बताया जा रहा है जो एक हिंदू दलित लड़की के साथ नडियाद में हुआ एक दलित हिंदू लड़की जो नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी 1 दिन उसे फेसबुक पर एक दलित सरनेम वाले लड़के का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया उसने देखा तो पता चला कि वह रिक्वेस्ट वाला लड़का भी नडियाद का था उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया जबकि रिक्वेस्ट भेजने वाला यासीन पठान था कुछ दिन चैटिंग चली फोन पर बातें हुई मिलना जुलना भी हुआ और और होटलों में वह भी सब कुछ हुआ आज दिव्य भास्कर में उस लड़की का इंटरव्यू छपा है जिसमें उस लड़की ने कहा कि उसे लगा कि वह लड़का मेरे ही जाति का है तो इसके साथ रिश्ता रखने में कोई प्रॉब्लम नहीं है आगे चलकर हम शादी कर लेंगे एक दिन यासिन पठान ने उस से कहा कि उसके कुछ रिश्तेदार पोलैंड में रहते हैं और मेरी और तुम्हारी जॉब पोलैंड में लग गई है और उसने पोलैंड का एक फर्जी वीजा उसे दिया और उससे कहा कि तुम अपने मां बाप से पोलैंड जाने के लिए 5 लाख रुपये का इंतजाम कर लो उस लड़की ने अपने मां बाप को पूरी बात नहीं बताई सिर्फ इतना कहा कि उसकी पोलैंड...