लव जिहाद का एक और सच
पिछले 3 दिनों से गुजरात के अखबारों में लव जिहाद का एक ऐसा क्रूर और खतरनाक घटना के बारे में बताया जा रहा है जो एक हिंदू दलित लड़की के साथ नडियाद में हुआ
एक दलित हिंदू लड़की जो नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी 1 दिन उसे फेसबुक पर एक दलित सरनेम वाले लड़के का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया उसने देखा तो पता चला कि वह रिक्वेस्ट वाला लड़का भी नडियाद का था उसने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया
जबकि रिक्वेस्ट भेजने वाला यासीन पठान था
कुछ दिन चैटिंग चली फोन पर बातें हुई मिलना जुलना भी हुआ और और होटलों में वह भी सब कुछ हुआ
आज दिव्य भास्कर में उस लड़की का इंटरव्यू छपा है जिसमें उस लड़की ने कहा कि उसे लगा कि वह लड़का मेरे ही जाति का है तो इसके साथ रिश्ता रखने में कोई प्रॉब्लम नहीं है आगे चलकर हम शादी कर लेंगे एक दिन यासिन पठान ने उस से कहा कि उसके कुछ रिश्तेदार पोलैंड में रहते हैं और मेरी और तुम्हारी जॉब पोलैंड में लग गई है और उसने पोलैंड का एक फर्जी वीजा उसे दिया और उससे कहा कि तुम अपने मां बाप से पोलैंड जाने के लिए 5 लाख रुपये का इंतजाम कर लो
उस लड़की ने अपने मां बाप को पूरी बात नहीं बताई सिर्फ इतना कहा कि उसकी पोलैंड में जॉब लग गई है और वहां जाने के लिए और दूसरी प्रोसेस के लिए ₹500000 चाहिए और उसने पोलैंड का वीजा भी दिखा दिया उसके बाद उसके मां-बाप ने घर के गहने बेचकर लड़की को ₹500000 दिया
उसके बाद यासिर पठान ने उसके पासपोर्ट पर दुबई का वीजा लगवाया मां बाप बकायदा अपनी बेटी को एयरपोर्ट पर छोड़ने आए उन्हें लगा कि बेटी दुबई से पोलैंड जाएगी लेकिन दुबई में यासीन पठान के कुछ रिश्तेदार और कुछ पाकिस्तानी लोग एक होटल में देह व्यापार का काम करते थे और दुबई पहुंचते ही उस हिंदू दलित लड़की को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया गया उसे बहरीन से लेकर कुवैत अगल बगल के देशों में देह व्यापार के लिए भेजा जाता था और यासिर पठान और उसके रिश्तेदार उसे खूब पैसा कमाते रहे
जब उस लड़की ने एक दिन उसने बगावत किया और कई कि वह दुबई पुलिस को सब कुछ बता देगी तब यासीन पठान उसे लेकर नडियाद लाया और उसे एक दूरदराज के मकान के एक छोटे से कमरे में जंजीरों से बांधकर कर रख दिया और वहां उसे 4 महीने तक कैद करके रखा गया
और यासिन पठान उसके पिताजी उसके जीजा उसके रिश्तेदार यानी जिस का भी मन उसके साथ बलात्कार करने को होता था सब उसके साथ बलात्कार करते थे और इतना ही नहीं लोग दूसरे तमाम लोगों को उसके पास पैसे लेकर बलात्कार करने के लिए भेजते थे
एक एक दिन खिड़की खुली थी और वहां एक चरवाहा अपनी भैंस चरा रहा था तब उसने उसे बुलाकर बताया फिर पुलिस आई छापा मारकर उसे बरामद किया गया यासिन पठान फरार है
लेकिन उसके मां-बाप सहित 9 लोग गिरफ्तार हैं जेल में है और आगे की जांच अभी भी चल रही है
लेकिन मुझे सबसे आश्चर्य इस बात का हुआ कि दलितों का तथाकथित हितैषी बनने वाले #जिग्नेश_मेवानी,#कोंग्रेस,#आम_आदमी_पार्टी,सारे व्यूज़ चैनलने भी अभी तक इस घटना पर कुछ नहीं कहा
जितेंद्र सिंहजी द्वारा
Comments
Post a Comment
Thanks for your feedback.