Posts

Showing posts from June, 2022

वयं पुरोहिता राष्ट्रं जाग्रयामः #hinduism #sanatana #sarv_dharma_brahma

Image
स्वामी सूर्यदेव जी की वॉल से वयं पुरोहिता राष्ट्रं जाग्रयामः हम पुरोहित हैं,, हम #राष्ट्रदेव को जागृत रखते हैं,, कोई भी राष्ट्र जागृत रहता है उसमें रहने वाली प्रजा से,, वह सोई पड़ी है वह मूढ़ है वह स्वार्थों में घिरी है,,तो आज नहीं कल राष्ट्र भी विपत्तियों में घिर जाएगा,, वेदमन्त्र है--संशितं म इदं ब्रह्म संशितं वीर्यम बलम l संशितं क्षत्रमजरमस्तु जिष्णुर्योंषामस्मि पुरोहित:--३-१९-१ #अथर्ववेद,,--मेरा ज्ञान अत्यंत तीक्ष्ण है,, शत्रुदमन शक्ति और स्वरक्षणबल भी तीक्ष्ण है यानी offensive & defensive system,,, जिन लोगों का मुझ जैसा जयशील अगुआ है,, उन्हें मार्ग दिखाने वाला है,, उनका खुद का यानी मेरे यजमान का भी सामर्थ्य न दबने वाला यानी उग्र यानी आक्रामक यानी #शीलयुक्त प्रतिकार करने का बल उनमें भी होगा ही होगा,, पुरोहित का अर्थ होता है अगुआ,,मार्गदर्शक,, ऐसा मार्ग बताने वाला जो सिर्फ तुम्हारे हित की सोचता है हमेशा,, सदैव तुम्हारा हित चाहता है,,   #वैदिक काल में ऐसे ही #पुरोहित होते थे,, वेदमन्त्र में पुरोहित ललकार कर कह रहा है कि मेरे होते मेरे यजमानों का #पराभव,, पराजय असम्भव है,, ...

सनातन धर्म।।दान का महत्व।।

Image
स्वामी सूर्यदेव जी की वॉल से वाह क्या प्रश्न पूछा है,,, अभी सप्ताह भर #आगरा में रहकर आया,, अपना काम है जहां जाएं वहां सुबह शाम पार्क में, मंदिर में या अन्य सड़क चौराहे पर लोगो को #वेद उपनिषद शास्त्रों आयुर्वेद आदि के प्रसंग सुनाना और जिज्ञासाओं का समाधान करना,, तो यहां आगरा में भी जहां रुका था वहां सुबह सुबह लोग घूमने आते थे फिर एक घण्टा सत्संग शंका समाधान चलता था,, एक #आर्यसमाजी भाई ने पूछा--महाराज जी समाज बिल्कुल बिगड़ नहीं गया है??अरे जहां दान देना चाहिए वहां देते नहीं जहां नहीं देना चाहिए वहां देते रहते हैं,, आपके क्या विचार हैं?? मैंने पूछा स्पष्ट करिए कहाँ देना चाहिए और नहीं देते??कहाँ नहीं देना चाहिए और देते हैं??   उसने कहा कि #वृद्धआश्रमों में,,अनाथालयों आदि में देना चाहिए वहां नहीं देते और मंदिर में नहीं देना चाहिए वहां देते हैं,,अरे भगवान खुद सबको खिलाने वाले हैं देने वाले हैं उनको भला हम क्या दे सकते हैं?? मैं तुरन्त समझ गया कि यह सवाल इसकी बुद्धि की उपज नहीं है,,यह किसी #वामपंथी लिबरल #कुबुद्धिजीवी कीड़े का प्रश्न है जो उसने लोगो के दिमाग में प्लांट कर दिया है जो इनक...