आठारह पुराणों के नाम।। नामावली।।

शौनकादि ऋषियों ने पूछा-'हे सूतजी! आप हमें अठारह पुराणों के नाम सुनाईये।,, सूतजी बोले"हे ऋषियो! उन अठारहों पुराणों के नाम इस प्रकार हैं -

ब्रहम पुराण,
पद्म-पुराण,
विष्णु पुराण,
शिव पुरण,
लिग पुराण,
गरुड़ पुराण,
नारदपुराण,
अग्नि पुराण,
स्कंद पुराण,
भविष्य पुराण,
ब्रहमवत्त पुराण,
मार्कण्डेय पुराण,
मत्स्य पुराण,
कूर्म पुराण,
बाराह पुराण,
नृसिह पुराण,
ब्रहमाण्ड पुराण और
श्रीमदभागवत पुराण ।

 इन सब
पुराणों में श्रीनारायणजी के गुण एव लीला-चरित्रों का वर्णन हैं।

༺═──────────────═༻

Comments

Popular posts from this blog

Astonishing and unimaginable facts about Sanatana Dharma (Hinduism)

राम मंदिर उद्घाटन: 30 साल की चुप्पी के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में प्रतिज्ञा समाप्त करेंगी सरस्वती अग्रवाल

PM Awaas yojna registration: यहाँ से करें शीघ्र आवेदन