द्वितीय विश्वयुद्ध
Pandavas during their 12 years of exile.
जो आपकी रक्षा करती है उससे कुछ असुविधाये भी आपको होती ही है।
कौन कहता है दुष्टों के मरने पर हर्षित नहीं होना चाहिये ?
मुग़लों के लिए, अंग्रेजों के लिए भारत ... हमेशा ही आक्रमण का सबसे पसंदीदा क्षेत्र क्यों?
Bali was killed by Prabhu Shri Ram: Ram Katha
द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान - जापान का एक लड़का अपने छोटे भाई के अंतिम संस्कार के लिए लाइन में खड़ा है। एक इंटरव्यू में फोटोग्राफर बता रहा है कि बच्चा स्वयं को रोने से रोकने के लिए अपने होठों को इतनी जोर से दबाये हुए है कि उसके होठो से खून निकलकर नीचे गिरने लगता हैं। जब शमशान का रखवाला उसका नंबर आने पर कहता है कि "जो बोझा तुमने अपनी पीठ पर ढों रखा है वह मुझे दे दो" तो बच्चा कहता है "यह बोझा नही मेरा भाई है" ओर कहते हुए वहां से निकल जाता है।
जापान में आज भी यह तस्वीर शक्ति का प्रतीक मानी जाती है।
#साभार
Comments
Post a Comment
Thanks for your feedback.