जो आपकी रक्षा करती है उससे कुछ असुविधाये भी आपको होती ही है।
Pandavas during their 12 years of exile.
जो आपकी रक्षा करती है उससे कुछ असुविधाये भी आपको होती ही है।
कौन कहता है दुष्टों के मरने पर हर्षित नहीं होना चाहिये ?
मुग़लों के लिए, अंग्रेजों के लिए भारत ... हमेशा ही आक्रमण का सबसे पसंदीदा क्षेत्र क्यों?
Bali was killed by Prabhu Shri Ram: Ram Katha
आपके घर के चारों और काँटेदार तार की बाड है तो आपको सावधान रहना पड़ता है कि कही उससे चोट ना लग जाय, कपड़े न फट जायें। बच्चों पर ध्यान रखना पड़ता है कि उससे उन्हें कही चोट न लग जाय।
याने कि जो बाड़ आपकी रक्षा करती है उससे कुछ असुविधाये भी आपको होती ही है, व कुछ स्वतंत्रता भी आपकी छिनती है।
हमारे रीति रिवाज त्योहार व परम्पराये वही काँटेदार बाड है।
कुछ असुविधा भी होती है, लेकिन हमारी रक्षा भी यही करते है, हमारा अस्तित्व भी इन्हीं से बचा हुआ है।
हमारे दुश्मन जानते है ये।
इसीलिए हर समय हमारी परम्पराये, हमारे रीति रिवाज व त्योहार इनके निशाने पर रहते है।
भेड़िया चाहते है कि आप बाड़ निकाल फेंके, ताकि आप तक, आपके बच्चों तक वह पहुँच सके। रोज़ बताते है आपको कि कैसे उसने आपकी स्वतंत्रता कम की हुई है, बेकार है, पुरानी है, उखाड़ फेंको उसे।
समय के साथ बाड़ पुरानी हो गयी है तो सुधार करे, मरम्मत करे, तार बदले, लेकिन बाड़ उखाड़ कर ना फेंके।
जिन्होंने लगायी थी किन्हीं कारणो से ही लगायी होगी। समय के साथ कारण भूल गए केवल वो बाधा सी लगती असुविधाजनक बाड़ रह गयी।
बाड़ के कारण आप भूल भी गए हो तो उसका दार्शनिक संदेश ही याद रखे: कि सुरक्षा के साथ थोड़ी असुविधा भी साथ ही आती है, और जैसे बिना सरकार को कर दिए न हमारी आय सम्भव है न अस्तित्व, ऐसे ही थोड़ी स्वतंत्रता तज कर ही हम स्वतंत्र रह सकते है।
अपने रीति रिवाजों, त्योहारों, परम्पराओ में बहुत सावधानी से सुधार तो करे, उन्हें छोड़े तो कभी भी नहीं।
ये गए तो आपका अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा।
जय माँ काली।
जय भोले नाथ।
Pandavas during their 12 years of exile.
Bali was killed by Prabhu Shri Ram: Ram Katha
What was the secret of nectar in Ravana's navel? Tantra - a science.
Women Education in Ancient India. Satyug (Golden Age)
How blindfoldedly we kept trusting western culture that led us vanished.
Indian Education System..then and now: A misery A tragedy.
Comments
Post a Comment
Thanks for your feedback.