हम देखेंगे--#वैदिक दृष्टि से,,

हम देखेंगे--#वैदिक दृष्टि से,,


उत्तिष्ठत सं नह्यध्वमुदारा: केतुभि: सह l  
सर्पा इतरजना: रक्षामस्यमित्राननु धावत ll  #अथर्ववेद--११-१०-१,,


वेदमन्त्र कहता है--उदारा:-हे उदार पुरुषों,,चूंकि मुझे नहीं लगता कि #सनातनधर्मियों से उदार भी कोई होता होगा,, ये ऐसी गर्दन हैं जो #छुरे को चाहती हैं,, ये ऐसी भेड़ हैं जिनका कसाई से इश्क है,, ये ऐसी #घास हैं जिनकी घोड़े से दोस्ती है,,हमारी ही बात कर रहा है वेदमन्त्र,,  
हे उदार पुरुषों,,बहुत हो चुकी उदारता,,#उत्तिष्ठत--उठ खड़े होओ,,सं #नह्यंध्वम--अपने लोहे के कवचों को पहन लो,, केतुभि:सह--धर्मध्वजाओं के साथ,, हे उदार पुरुषों बहुत हुआ तुम्हारे ऊपर पाप और अत्याचार,, अब धर्मध्वजा लेकर उठ खड़े हो,, कवचों को धारण कर महायुद्ध के लिए तैयार हो,,

#सर्पा--सर्पों के समान जहरीली विचारधारा वाले यानी जो हमेशा तुम्हें डसने, तुम्हें मिटाने को घात लगाए बैठे हैं,, #इतरजना:--पामर जन,, यानी हरामी #लिबरलजन और विषैले वामपंथी कुबुद्धिजीवी,,#रक्षांसि--वे राक्षस जिन्होंने तुम्हारा सामुहिक नरसंहार किया,,फिर वो चाहे #कश्मीर में हो कैराना में, केरल में, #कंधार में या काबुल में क्या फर्क पड़ता है,, सामुहिक नरसंहार किया यह तो सत्य है ही,,  
#अमित्रान अनु--उन अमित्रों पर उन शत्रुओं पर,, उन वैरियों पर,, #धावत--धावा बोलो,, उन्हें सबक सिखाओ,,

वेद के ऋषि कह रहे हैं कि कब तक भागोगे??कहाँ कहाँ से भागोगे??किस किस अवस्था में भागोगे??,,डट जाओ,, वापस मुड़ो,, #प्रतिकार करो,, धावा बोलो,,

काश्मीर फाइल्स देखो,, उसके बाद रोते बिलबिलाते मत जाओ इधर उधर,, इस वेदमन्त्र का स्मरण करो,, यह मंत्र हर सनातनी की जबान पर होना चाहिए और #धर्मध्वजा थामने का बल भुजाओं में,, हम इतिहास बनकर रह जाने के लिए इस पृथ्वी पर नहीं हैं,, इतिहास #बनाने के लिए इस धरा पर आए हैं,,

वीर भोग्ये वसुंधरा--यह धरती वीरों के भोग के लिए है,, आपके हमारे #पूर्वजों ने इसे लाखों लाखों बार सिद्ध किया है,,अब बारी हमारी है,,वेदमन्त्र को फिर से पढ़ो,, कंठस्थ कर लो,, क्योंकि बार बार इसकी जरूरत पड़ने वाली है,,

जयकारा वीर #बजरंगी का--हर हर महादेव

*सूर्यदेव*


Preserving the most prestigious, सब वेदों का सार, प्रभू विष्णु के भिन्न अवतार...... Shrimad Bhagwad Mahapuran 🕉 For queries mail us at: shrimadbhagwadpuran@gmail.com. Suggestions are welcome! Find the truthfulness in you, get the real you, power up yourself with divine blessings, dump all your sins...via... Shrimad Bhagwad Mahapuran🕉

Comments

Popular posts from this blog

Astonishing and unimaginable facts about Sanatana Dharma (Hinduism)

राम मंदिर उद्घाटन: 30 साल की चुप्पी के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में प्रतिज्ञा समाप्त करेंगी सरस्वती अग्रवाल

PM Awaas yojna registration: यहाँ से करें शीघ्र आवेदन